जमशेदपुर में वृद्ध महिला की नृशंस हत्या का खुलासा, जमीन विवाद में दो गिरफ्तार

जमशेदपुर: कोवाली थाना क्षेत्र के चांपी गांव में 13 जुलाई की रात वृद्ध महिला निरासी सरदार की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान शिशुघर सरदार और विक्रम सरदार के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने जमीन विवाद में हत्या की बात कबूल की है।

पुलिस के अनुसार आरोपी बीती रात घर में घुसे और धारदार हथियार से निरासी सरदार पर हमला कर दिया। हत्या के दौरान उनकी बेटी और नातिन की नींद खुल गई, जिन्हें भी चापड़ से बुरी तरह घायल कर दिया गया। फिलहाल दोनों का इलाज रांची रिम्स में चल रहा है।
घटना स्थल से कुदाल और चापड़ भी बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल हत्या में किया गया था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कुछ दिन पहले ही घर के सामने की जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। हत्या की पूर्वनियोजित योजना बनाई गई थी और वृद्धा को ही लक्ष्य बनाया गया था।
कोवाली थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और मामले की गहराई से जांच जारी है।