- , Law & Order
- Administration
- Crime
- Crime & Law
- Crime & Security
- Crime News
- Crime Report
- Crime Updates
- Jharkhand Police
- Jharkhand Updates
- Law & Order
जामताड़ा: हत्या की साजिश रच रहे दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, सीआईएसएफ जवान की हत्या के भी आरोपी

जामताड़ा, झारखंड: झारखंड पुलिस ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो कुख्यात और वांछित अपराधियों को धर-दबोचा है। मिहिजाम थाना क्षेत्र के कचड़ा पट्टी, तीन मुहाने से दोनों अपराधियों को उस वक्त पकड़ा गया जब वे एक हत्या की साजिश को अंजाम देने की तैयारी में जुटे थे। जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना थी कि कुछ आपराधिक तत्व पूर्व के जघन्य कांडों की तर्ज पर एक बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं।

त्वरित कार्रवाई, सफल घेराबंदी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने इलाके में चुपचाप घेराबंदी की और उचित समय पर धावा बोलते हुए दो कुख्यात अपराधियों—युवराज यादव और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्त मूल रूप से बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं लेकिन उनका आपराधिक नेटवर्क झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ है।
बरामद हथियार और सबूत
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से निम्नलिखित आपत्तिजनक सामग्री मिली:
- एक देशी पिस्टल
- पाँच जिंदा कारतूस
- दो मोबाइल फोन
इन सबूतों से साफ है कि दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की पूरी तैयारी में थे।
सीआईएसएफ जवान की हत्या में भी शामिल

जामताड़ा एसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि, “गिरफ्तार दोनों अभियुक्त पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों में वांछित हैं। इनमें से एक मामला एक सीआईएसएफ जवान की निर्मम हत्या से जुड़ा हुआ है। यह बेहद गंभीर मामला है और इनकी गिरफ्तारी हमारी सफलता है।” इससे यह स्पष्ट होता है कि ये आरोपी पेशेवर और प्रशिक्षित अपराधी हैं, जो सीमावर्ती क्षेत्रों में छिपकर गतिविधियों को अंजाम देते रहे हैं।

साजिश थी सुनियोजित
सूत्रों की मानें तो ये अपराधी एक और हत्या की योजना बना रहे थे। उन्होंने इलाके में पहले से रेकी कर रखी थी। संभावित टारगेट की जानकारी पुलिस के पास पहले से थी, इसलिए त्वरित कार्रवाई संभव हो पाई। इस साजिश की भनक मिलते ही पुलिस ने उच्च स्तर पर रणनीति तैयार की और बड़ी वारदात को होने से रोक दिया।
आपराधिक इतिहास पर पुलिस जुटी
गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इनका पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड पुलिस से इनकी कुंडली साझा की जा रही है ताकि अन्य मामलों से इनका संबंध सामने आ सके।
क्षेत्र में भय, लेकिन राहत की सांस
कचड़ा पट्टी और आसपास के इलाकों में यह खबर फैलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। लेकिन पुलिस की तत्परता से लोगों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो एक और खौफनाक वारदात क्षेत्र को दहला सकती थी।
एसपी का आधिकारिक बयान:
राज कुमार मेहता, पुलिस अधीक्षक जामताड़ा ने कहा:
“हमें गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी पूर्व के हत्या मामलों जैसे अपराध को दोहराने की फिराक में हैं। हमने तत्परता से कार्रवाई की और दोनों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। अब इनसे पूछताछ कर अन्य मामलों का भी खुलासा किया जाएगा।”
इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जामताड़ा पुलिस अपराध को जड़ से खत्म करने को लेकर सजग और प्रतिबद्ध है। सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा कसना आने वाले दिनों में और भी जरूरी हो जाएगा।