झामुमो ने गृह मंत्री अमित शाह का किया पुतला दहन
संसद में चल रहे वाद-विवाद और गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर उनका पुतला दहन किया।
झामुमो नेताओं ने गृह मंत्री के बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि संसद, जिसे लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है, वहां बी.आर. अंबेडकर को लेकर दिया गया उनका बयान बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।
नेताओं ने मांग की कि गृह मंत्री अमित शाह को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।