झामुमो ने ईडी की कार्रवाइयों पर भाजपा सरकार को घेरा, चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप का लगाया आरोप

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने ईडी की कार्रवाइयों को लेकर एक बार फिर केंद्र की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड के लोग अपने जनप्रतिनिधियों को चुनने के लिए तैयार हैं, लेकिन भाजपा लोकतंत्र के इस महापर्व को कमजोर करने की साजिश रच रही है।

भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपनी नीतियों से कोई असर नहीं दिखने पर एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को आगे कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में राजनीतिक घुसपैठ हो रही है, और हमारे एक मंत्री के परिवार को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा चुनाव हार चुकी है, और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर हमला करते हुए चुनाव आयोग से आग्रह किया कि केंद्रीय एजेंसियों की जांच पर रोक लगाई जानी चाहिए।