जमशेदपुर: नरगा डैम में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत, शव गोताखोरों की मदद से निकाले गए

नरगा डैम हादसा
Share Link

जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत नरगा डैम में रविवार को नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी गौरव सिंह (21) और अभिषेक कुमार (19) की पहचान मृतकों के रूप में हुई है। दोनों युवक जमशेदपुर में बांस का घर बनाने का काम करते थे और वर्तमान में माचाडीह गांव में रह रहे थे।

Maa RamPyari Hospital

कैसे हुई घटना ?

रविवार की दोपहर चार युवक नरगा डैम पर नहाने पहुंचे थे। गौरव और अभिषेक पानी में उतरे, जबकि उनके भाई किनारे पर ही खड़े थे। नहाते वक्त गौरव अचानक गहराई में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख अभिषेक ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी डूब गया। यह पूरी घटना उनके भाईयों की आंखों के सामने घटी।

Maa RamPyari Hospital

अंधेरा होने से रोकनी पड़ी तलाश

घटना की जानकारी तत्काल परिजनों और पुलिस को दी गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण रविवार को कोई विशेष खोजबीन नहीं हो सकी।

the-habitat-ad RKDF

सोमवार को मिले शव

सोमवार सुबह दोनों शव पानी में तैरते हुए दिखाई दिए, जिन्हें गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने शवों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मूल रूप से रायबरेली के निवासी थे दोनों युवक

मृतक गौरव और अभिषेक उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के कासगंज मोहल्ला चौक के रहने वाले थे। वे रोजगार के सिलसिले में जमशेदपुर आए थे और माचाबेड़ा क्षेत्र में रहकर बांस की कुटीर निर्माण कार्य में लगे हुए थे।

पुलिस जांच में जुटी, हादसा मान रही है घटना

एमजीएम थाना पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर परिजनों से बातचीत की है। फिलहाल इसे दुर्घटनावश डूबने की घटना माना जा रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।

यह दर्दनाक घटना एक बार फिर यह चेतावनी देती है कि गर्मी के मौसम में खुले और गहरे जलस्रोतों में नहाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है, खासकर जब वहां सुरक्षा व्यवस्था या गाइडलाइन का अभाव हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *