रांची में मृत आरक्षी की पत्नी से 70 लाख की ठगी, जमीन दिलाने के नाम पर धोखा

रांची: तुपुदाना थाना क्षेत्र के देवगाई गांव की रहने वाली सुमी लिंडा ने जमीन दिलाने के नाम पर 70 लाख 41 हजार 630 रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने तुपुदाना ओपी में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सुमी लिंडा के अनुसार, उनके पति सुरेंद्र लिंडा खरसावां जिले में आरक्षी के पद पर कार्यरत थे, जिनका वर्ष 2020 में बीमारी के चलते निधन हो गया था। पति की मौत के बाद सुमी अपनी बेटी के साथ देवगाई गांव में रहती हैं।

सुमी की मुलाकात अपनी ननद रोशिमा केरकेट्टा के घर गोपाल लोहरा नामक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को जमीन का कारोबारी बताया। जब सुमी ने तुपुदाना रिंग रोड के पास अपनी बेटी के लिए जमीन खरीदने की इच्छा जाहिर की, तो गोपाल ने भरोसा दिलाया कि वह जमीन दिला देगा।
कैसे हुई ठगी?

सुमी ने गोपाल को अपने पति की डेथ इंश्योरेंस से जुड़े दस्तावेज और पासबुक दिखाए। इसके बाद सितंबर 2023 से 2024 तक, सुमी ने नकद, चेक और महिला समिति से उधारी लेकर कुल 46 लाख 81 हजार 961 रुपये गोपाल को दे दिए। इसके अलावा, गोपाल ने धोखाधड़ी कर 23 लाख 60 हजार 540 रुपये इंश्योरेंस की राशि भी निकाल ली।
कुल ठगी की राशि: 70 लाख 41 हजार 630 रुपये


इतना ही नहीं, वर्ष 2023 में गोपाल ने सुमी के घर से एक कार और एक मोटरसाइकिल भी चुरा ली। जब सुमी ने बार-बार संपर्क किया तो गोपाल ने सिर्फ आश्वासन दिए और बाद में गायब हो गया।सुमी जब परिवार के साथ गोपाल के घर पहुंचीं, तो वह वहां भी नहीं मिला और कार व बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।