...

रांची के बिल्डर कृष्ण गोपालका से 10 करोड़ की रंगदारी मांग, नहीं देने पर बाप-बेटे को जान से मारने की धमकी

रांची रंगदारी मामला रांची रंगदारी मामला

रांची: राजधानी रांची के नामी बिल्डर और फाइनांसर कृष्ण गोपालका से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। यह मांग दुबई में बैठे कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान ने की है। रंगदारी न देने पर प्रिंस खान ने कृष्ण गोपालका और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। इस पूरे मामले में लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Maa RamPyari Hospital

व्हाट्सऐप वीडियो कॉल से शुरू हुई धमकी
कृष्ण गोपालका द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 14 सितंबर की दोपहर करीब 2 बजे उनके मोबाइल नंबर पर एक व्हाट्सऐप वीडियो कॉल आया। यह कॉल 9163475471 नंबर से किया गया था। कॉल करने वाले ने खुद को प्रिंस खान बताया और सीधे-सीधे जान से मारने की धमकी दी। कॉल के बाद व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई।

शिकायत के मुताबिक धमकी भरे मैसेज में कहा गया कि अगर रंगदारी की रकम नहीं दी गई तो उन्हें और उनके बेटे को मार दिया जाएगा।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

ब्लॉक करने के बाद भी नहीं रुकी धमकी
कृष्ण गोपालका ने बताया कि देर रात दोबारा कॉल आने पर उन्होंने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद 15 सितंबर को प्रिंस खान ने दूसरे नंबर (447449856308) से धमकी भरे मैसेज और रिकॉर्डिंग भेजी। इतना ही नहीं, उसने कृष्ण गोपालका के घर और ऑफिस का वीडियो भी भेजा। इस वीडियो के जरिए उसने यह दिखाने की कोशिश की कि उसके गुर्गे शहर में हर वक्त उन पर नजर रख रहे हैं।

बेटे को भी भेजा गया धमकी भरा वीडियो
जब कृष्ण गोपालका ने दूसरा नंबर भी ब्लॉक कर दिया, तो प्रिंस खान ने उनके बेटे को व्हाट्सऐप मैसेज और कॉल करना शुरू कर दिया। 9163475471 नंबर से बेटे के मोबाइल पर हथियार से गोली चलाने का वीडियो भी भेजा गया। प्रिंस खान ने बेटे से कहा कि वह अपने पिता को नंबर अनब्लॉक करने के लिए कहे, नहीं तो दोनों बाप-बेटे को अपनी जान गंवानी पड़ेगी। इस धमकी भरे कॉल और मैसेज से पूरा परिवार दहशत में है।

the-habitat-ad

लालपुर थाना में एफआईआर, पुलिस ने शुरू की जांच
इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए कृष्ण गोपालका ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने धमकी देने वाले नंबरों और मैसेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कॉल दुबई से किया गया है और प्रिंस खान नाम का अपराधी पहले से ही कई आपराधिक मामलों में वांछित है। पुलिस साइबर सेल की मदद से कॉल और मैसेज के स्रोत का पता लगाने में जुटी है।

गैंगस्टर प्रिंस खान कौन है?
प्रिंस खान लंबे समय से भारत के बाहर बैठकर रंगदारी वसूलने और धमकी देने के लिए कुख्यात है। पुलिस के अनुसार, उसने पहले भी कई कारोबारी और बिल्डरों को निशाना बनाया है। इस बार उसने रांची के नामी बिल्डर को अपना टारगेट बनाया है।

परिवार में दहशत, सुरक्षा की मांग
इस घटना के बाद कृष्ण गोपालका और उनके परिवार में दहशत का माहौल है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने उन्हें सुरक्षा देने और अपराधी को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

प्रमुख बिंदु

  • दुबई में बैठे गैंगस्टर प्रिंस खान ने रांची के बिल्डर से 10 करोड़ की रंगदारी मांगी।
  • नहीं देने पर बाप-बेटे को जान से मारने की धमकी दी।
  • व्हाट्सऐप वीडियो कॉल, मैसेज और हथियार चलाते हुए वीडियो भेजकर दहशत फैलाने की कोशिश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *