रांची: सुखदेवनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात अपराधी संदीप और बिट्टू के ठिकानों से स्पोर्ट्स कार-बाइक और करोड़ों के लेनदेन के सुराग मिले

रांची,14 जून 2025: राजधानी रांची में अपराधियों के खिलाफ लगातार शिकंजा कसती पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में सुखदेवनगर थाना पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों — संदीप प्रधान उर्फ संदीप थापा और आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के ठिकानों पर छापेमारी कर लग्जरी कार और करीब 15 लाख रुपये की विदेशी स्पोर्ट्स बाइक बरामद की है।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उगले राज, पुलिस पहुंची ठिकानों तक
बता दें कि दो दिन पहले ही रांची पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। पूछताछ के दौरान मिले इनपुट के आधार पर ही पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि यह छापेमारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।

कई गुर्गों की तलाश, नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश
पुलिस को संदेह है कि दोनों अपराधियों का एक संगठित नेटवर्क है, जो शहर में वसूली, धमकी, अवैध लेन-देन और संपत्ति के कारोबार में शामिल रहा है।
पुलिस फिलहाल दोनों अपराधियों के गुर्गों की तलाश में जुट गई है और कई संदिग्धों की निगरानी की जा रही है।


बिट्टू के मोबाइल से मिला करोड़ों के कैश का वीडियो, जांच में जुटी पुलिस
छापेमारी के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के मोबाइल फोन से एक वीडियो और कुछ तस्वीरें मिली हैं, जिसमें वह करोड़ों रुपये के कैश के साथ नजर आ रहा है।
इतना ही नहीं, वीडियो में कुछ व्यक्तियों के साथ भारी-भरकम लेन-देन की बातचीत होती दिखाई दे रही है। पुलिस अब रुपये देने वाले लोगों की पहचान करने में जुटी है और इस बात की जांच कर रही है कि यह पैसा किस उद्देश्य से और किस स्रोत से आया था।
आगे की जांच जारी, मनी लॉन्ड्रिंग की भी आशंका
बरामद सामग्री और मिले डिजिटल सबूतों के आधार पर पुलिस काले धन के नेटवर्क, मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध गतिविधियों में निवेश की भी जांच कर रही है।
संभावना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को भी इस जांच में शामिल किया जा सकता है।
डीएसपी प्रकाश सोय का बयान:
“हमारा लक्ष्य सिर्फ इन दोनों की गिरफ्तारी नहीं, बल्कि इनके पूरे आपराधिक नेटवर्क को खत्म करना है। जो भी इनसे जुड़ा होगा, उसे कानून के कटघरे में लाया जाएगा।”
गौरतलब है कि संदीप प्रधान और आदित्य सिंह दोनों सुखदेवनगर व आसपास के क्षेत्रों में अवैध वसूली, हथियारबंदी और संपत्ति विवाद के मामलों में कुख्यात रहे हैं। इनकी गतिविधियों से आम लोग लंबे समय से परेशान थे।
रांची पुलिस की यह कार्रवाई आने वाले समय में अन्य अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है कि अपराध चाहे जितना भी संगठित हो, कानून का शिकंजा उसे ढेर कर सकता है।