चांडिल डैम के नीचे छोर पर रिसोट व केसरगाड़िया आयलैंड पर बनेगा इको कॉटेज : सुदिव्य कुमार सोनू

chandil dam
Share Link

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू नें किया चांडिल डैम का निरिक्षण

विधायक सविता महतो नें मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत

चांडिल : झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू नें रविवार को चांडिल डैम का निरिक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विधायक सविता महतो व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान विधायक सविता महतो नें पारडीह काली मंदिर के समीप मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

Maa RamPyari Hospital

इस दौरान मंत्री नें डिमूडीह, बोराबिंदा, केशरगढ़ीया का निरिक्षण कर बोट से चांडिल डैम नौका बिहार पहुंचे। जहाँ उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने मंत्री व विधायक को छो : मुखुटा व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मनित किया। इस दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू नें कहा चांडिल डैम हमरा लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, निश्चित रूप से यहां पर सुविधा बढ़ाने के लिए नई चीजों को सोचने के लिए विधायक सविता महतो से मार्ग दर्शन के लिए चांडिल डैम के खूबसूरती और पर्यटकों के लिए और बेहतर क्या किया जा सके जिसका निरिक्षण किया गया। उन्होंने कहा चांडिल डैम में दो प्रोजेक्ट हमारे निगाह में है जिसमे डैम के नीचे छोर पर रिसोट व केसरगाड़िया आयलैंड पर इको कॉटेज बनाने का विचार है और तमाम इस इलाके में विकास का विचार है। इसके लिए स्थानीय लोगों व समिति से विचार विमर्श किया, जल्द ही योजनाओं को धरातल पर उतरने का प्रयास करेंगे।

Maa RamPyari Hospital

विधायक सविता महतो नें कहा मंत्री जी नें डैम का निरिक्षण किया, जल्द ही चांडिल डैम झारखंड के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा और लोगों को रोजगार मिलेगी। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी के साथ उपयुक्त रविशंकर शुक्ला, अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार राय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरबिंद कुमार विन्हा, अंचल अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, चारुचांद किस्कु, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, काबलु महतो,कृष्णा किशोर महतो, मंत्री महतो, जगदीश सरदार, दिलीप महतो, नारायण गोप, श्यामल मार्डी, सरदीप नायक, शंकर लायेक, राहुल वर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *