साहिबगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 5000 रुपये के अवैध गांजा के साथ कुख्यात तस्कर कृष्णा दास गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस

साहिबगंज,025 अप्रैल 2025: साहिबगंज जिले में नशा कारोबार पर शिकंजा कसते हुए नगर थाना पुलिस ने एक बार फिर अवैध गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रसूलपुर दहला क्षेत्र में छापेमारी कर करीब 5000 रुपये मूल्य के 350 ग्राम गांजा के साथ कुख्यात तस्कर कारू दास उर्फ कृष्णा दास को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नगर थाना की टीम ने सदर सीओ बासु कीनाथ टूडू के साथ संयुक्त रूप से अंजाम दी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ ने दी जानकारी
इस कार्रवाई की पुष्टि सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि कारू दास की गुमटी से 350 ग्राम गांजा और एक डिजिटल वेट मशीन बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 68/25 दर्ज कर NDPS एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुराना अपराधिक इतिहास भी उजागर
एसडीपीओ तिर्की ने बताया कि 39 वर्षीय कारू उर्फ कृष्णा दास पहले भी आर्म्स एक्ट और चोरी के चार मामलों में संलिप्त रह चुका है। इसके अलावा उस पर बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना में भी केस दर्ज है। यही नहीं, मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में NDPS एक्ट के तहत वह पूर्व में जेल जा चुका है।


टीम को मिली बड़ी सफलता
इस कार्रवाई में नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, एसआई पीके प्रभाकर, एसआई अनीश कुमार पांडेय सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से स्थानीय नशा तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
स्थानीय लोगों में बढ़ा भरोसा
इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा और जागरूकता दोनों बढ़े हैं। रसूलपुर और आसपास के इलाके में लंबे समय से गांजा की अवैध बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर अब जाकर सख्त कार्रवाई हुई है।