सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2024 के लिए हुए क्वालिफाई हुए सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्र

रांची: सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के छात्रों ने 9 से 12 सितंबर, 2024 तक वाराणसी में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन से विद्यालय का गौरव बढ़ाया। 4 छात्रों, नंदिनी मौर्या (VII C), आकृति उरांव (VIII F), सिया शुक्ला (IX H) और शौर्य कुमार (XI A) ने रजत पदक जीते और सीबीएसई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया, जबकि 5 छात्रों, सत्यम आनंद (VII G), श्रेया नंदी (VIII C), वैष्णवी चैधरी (VIII D), वंशिका श्रीवास्तव (X H) और अन्वेषा गुप्ता (XII C) ने कांस्य पदक प्राप्त किए।










प्राचार्या, श्रीमती परमजीत कौर ने उनके इस अद्वितीय प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।