भारतीय संगीत की सुरमयी छाया में सरला बिरला पब्लिक स्कूल: स्पिकमैके के सहयोग से भव्य संगीत संध्या का आयोजन

रांची, 25 अप्रैल 2025: भारतीय शास्त्रीय संगीत की मधुर राग-रचनाओं से सरोबार, सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची का परिसर 25 अप्रैल की संध्या एक अलौकिक अनुभव का साक्षी बना। स्पिकमैके (SPIC MACAY) के सहयोग से आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्देश्य था – छात्रों को भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ना और उनमें इसके प्रति प्रेम व सम्मान जगाना।


सितार और तबले की जुगलबंदी ने बांधा समां
इस विशेष अवसर पर internationally acclaimed सितार वादक सुप्रतीक सेन गुप्ता ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुप्रतीक सेन गुप्ता पद्म भूषण पं. बुद्धदेव दास गुप्ता और पार्थ प्रतिम चटर्जी के शिष्य हैं और कई प्रतिष्ठित मंचों पर अपने कला का प्रदर्शन कर चुके हैं।

उनका साथ दिया बनारस घराने के प्रख्यात तबला वादक बिस्वजीत पाल ने, जिन्होंने तबले की मोहक संगत से संगीत को और भी जीवंत बना दिया। कार्यक्रम में प्रस्तुत विभिन्न रागों और तालों की गहराई ने श्रोताओं को भारतीय संगीत की समृद्ध परंपरा से जोड़ दिया।
संस्कृति से जुड़ने का सुनहरा अवसर


कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों ने भारी संख्या में भाग लिया। सभी उपस्थितजन इस सुरमयी अनुभव से अभिभूत दिखे। छात्रों के लिए यह केवल एक संगीत प्रस्तुति नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति के जीवंत दर्शन का अवसर था।
प्राचार्या का संदेश
विद्यालय की प्राचार्या परमजीत कौर ने इस अवसर पर कहा –
“इस प्रकार के आयोजनों से हमारे छात्रों को अपनी संस्कृति और परंपराओं की गहराई से पहचान मिलती है। संगीत, केवल सुरों की श्रृंखला नहीं, बल्कि आत्मा से आत्मा को जोड़ने का माध्यम है। स्पिकमैके के सहयोग से हम ऐसे कार्यक्रमों को आगे भी प्रोत्साहित करते रहेंगे।”