पर्यटन मंत्री सुदिब्य कुमार सोनू ने स्काई डाइविंग फेस्टिवल का किया उद्घाटन , मौके पर जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी रहें मौजूद

sky diving
Share Link

जमशेदपुर: जमशेदपुर मे झारखण्ड पर्यटन विभाग के पहल पर पहली बार स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, 16 फ़रवरी से 23 फ़रवरी तक यह फेस्टिवल सोनारी एयरपोर्ट पर चलेगा, इसका विधिवत उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री सुदित्य कुमार ने विधिवत रूप किया, बता दें राज्य मे यह पहला अवसर है जहां स्काई डाइविंग का आयोजन हो रहा है.

Maa RamPyari Hospital

अगर आप हवाई जहाज से कूदने के शौकीन हैं तो यह अवसर आपके लिए है , जमशेदपुर में पहली बार 16 से 23 फरवरी तक ले सकते हैं, स्काई ड्राइविंग का मजा, रोमांच से भर देने वाली यह अनोखी एक्टिविटी आपको 10000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट के साथ छलांग लगाने का अवसर दे रही है , झारखंड सरकार के सहयोग से झारखंड में पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है, विदेश में एवं अन्य राज्यों में अपने इसे देखा होगा।मगर आप जमशेदपुर में इसका लुफ्त उठा सकते हैं।

Maa RamPyari Hospital

उद्घाटन के उपरांत पर्यटन मंत्री सुदित्य कुमार ने कहा की झारखण्ड सरकार राज्य मे पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु कई तरह के प्रयास कर रही है और यह उसमे से एक है, आगामी दिनों मे किरिबुरु स्थित सेल माइंस मे भी माइंस पर्यटन की शुरुवात की जाएगी.

bhavya-city

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *