अजवा सिटी सेंटर के पास चाकूबाजी, पॉलिटेक्निक छात्र गंभीर रूप से घायल

जमशेदपुर: जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शुक्रवार की शाम अजवा सिटी सेंटर के पास एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया। घायल छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना आजादनगर के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित अजवा सिटी सेंटर के पास हुई, जहां मोहम्मद जमीर नामक छात्र पर चार से पांच युवकों ने अचानक चाकू से हमला कर दिया।
मोहम्मद जमीर, रोड नंबर-5 का रहने वाला है और अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। वह अपने दोस्तों के साथ बाल कटवाने मॉल के पास गया था, तभी यह हमला हुआ।
चश्मदीद और जमीर के साथी मोहम्मद समीर ने बताया कि हमलावर अचानक आए और जमीर पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर भाग निकले। हमले में जमीर को पेट और पीठ समेत कई जगह गंभीर चोटें आई हैं।

घायल अवस्था में उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों में से एक की पहचान अरसलान के रूप में हुई है, जो आजादबस्ती 9 नंबर का रहने वाला है।
मोहम्मद समीर ने इस मामले में आजादनगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।


फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।