
रांची सिटीजन फोरम ने 53 वार्ड में बनाए वार्ड संयोजक और वार्ड सहसंयोजक
रांची: सिटीजन फोरम की बैठक बिरसा चौक स्थित होटल द पार्क रिट्रीट में अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में रांची नगर निगम के 53 वार्डों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी 53 वार्डों में वार्ड समितियों का गठन किया गया, जिसमें प्रत्येक वार्ड से एक संयोजक और…