
सरला बिरला स्कूल में वात्सल्यम 2024: नन्हे छात्रों ने रंग-बिरंगे प्रदर्शन से दादा-दादी को किया सम्मानित
रांची: सरला बिरला पब्लिक स्कूल के वात्सल्यम कार्यक्रम में छात्रों ने इंद्रधनुषी छटा बिखेरीसरला बिरला पब्लिक स्कूल रांची ने नर्सरी और केजी-1 के छात्रों द्वारा ‘रेस्प्लेंडेंट रेनबो‘ थीम पर वार्षिक कार्यक्रम वात्सल्यम 2024 का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की…