सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं का हुआ समापन समारोह

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स द्वारा आयोजित क्रिएटिविटि काॅनक्लेव के समापन समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, रांची ने पिछले एक महीने में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की, जिसमें टॉर्क, शब्दनामा, हेस्टी टेस्टी-फायरलेस कुकिंग, इंटर स्कूल पैट्रिआॅटिक साँग जैसी कई रोचक इवेंट शामिल थे। महीने भर की इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों के 2000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत एक सुंदर ओडिसी नृत्य तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।




इस आयोजन में दो प्रतियोगिताएँ शामिल थीं-‘टॉर्क-इंटिग्रेटेड डांस डायलाॅग‘ और ‘खेलें खिलखिलाएँ-टाॅय मेकिंग प्रतियोगिता‘ इसमें सीखने और करने और आनंददायक शिक्षा के सिद्धांत को अनुभव करने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में कई स्कूलों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्हें कला और शिक्षा के क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकित किया गया।
निर्णायक मंडली में श्री विपुल नायक, गेस्ट फैकल्टी, रांची विश्वविद्यालय, श्री दीपक कुमार, पाजेब, रांची, डॉ. मुकेश कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, काॅमर्स एडं बिजनेस मैनेजमेंट, सरला बिरला विश्वविद्यालय रांची तथा डॉ. अतुल कुमार कर्ण, असिस्टेंट प्रोफेसर, काॅमर्स एडं बिजनेस मैनेजमेंट, सरला बिरला विश्वविद्यालय रांची शामिल थे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। टॉर्क इवेंट में डीएवी पब्लिक स्कूल, हेहल ने पहला स्थान हासिल किया।




सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल ने द्वितीय स्थान और फिरायालाल पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेलें खिलखिलाएं इवेंट में विवेकानंद विद्यामंदिर को इवेंट का विजेता घोषित किया गया। फिरायालाल पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान और डीएवी पब्लिक स्कूल, बरियातू ने तृतीय स्थान हासिल किया।
प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर, जो कि आर०एस०एस०सी० की माननीय अध्यक्षा भी हैं, ने सभी स्कूलों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनकी सक्रिय सहभागिता के बिना इस कार्यक्रम को सफल बनाना संभव नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि अगस्त के इस महीने में हम जन्माष्टमी, रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस जैसे कई त्यौहार मनाते हैं।

अगस्त के इस उत्साह को आगे बढ़ाते हुए, रांची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स द्वारा आयोजित प्रतियोगिताएं आज सफल समापन पर पहुंच गई हैं। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि एन ई पी-2020 के कार्यान्वयन के साथ, कला-एकीकरण महत्वपूर्ण होगा और समावेश को घी महत्व दिया जाएगा। यह गांधीजी की ‘नई तालीम‘ पर भी आधारित है, जो कौशल शिक्षा और करके सीखने पर जोर देती है, जो आज के समय की जरूरत है।

