टोटो चालक की चाकू से गोदकर हत्या, शव तालाब किनारे मिला

बोकारो: बोकारो से इस वक्त एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है… एनएच किनारे खेदादिह में गोविंद तालाब के पास आज सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ। टोटो चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। वारदात को जिस बेरहमी से अंजाम दिया गया है, उससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस डॉग स्क्वॉड के साथ जांच में जुटी है।

बोकारो के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खेदादिह में एनएच किनारे गोविंद तालाब के पास सुबह एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान टोटो चालक धनंजय कुमार के रूप में की गई है, जो सेक्टर-9 स्थित शिव शक्ति कॉलोनी में अपने ससुराल में रह रहा था। शव मिलने की सूचना पर पिंडराजोरा पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू की।
मृतक के शरीर पर चाकू से किए गए कई वार साफ तौर पर हत्या की ओर इशारा करते हैं। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मृतक का टोटो भी बरामद हुआ है, जिसकी बैटरी गायब है। पुलिस को आशंका है कि हत्या के पीछे लूटपाट का मकसद हो सकता है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं, जिसमें मृतक के अलावा दो संदिग्धों की मौजूदगी दर्ज हुई है। पुलिस अब उन दोनों की पहचान और तलाश में जुट गई है।
मृतक के ससुर ने बताया कि रात में एक फोन कॉल आया था, जिसके बाद धनंजय टोटो लेकर निकल पड़ा। उन्होंने रोकने की कोशिश की, लेकिन धनंजय ने सवारी की बात कहकर मना कर दिया। रातभर परिवार उसकी तलाश करता रहा, लेकिन आज सुबह उसकी लाश मिलने की सूचना से घर में कोहराम मच गया।