साहिबगंज के बोरियो थाना क्षेत्र से आदिवासी महिला का लाश मिलने से फैली सनसनी।

साहिबगंज:जिले के बोरियो थाना क्षेत्र से एक आदिवासी महिला के शव मिलने से इलाके में सन सनी फैल गई है.आगे आपको बता दें कि सोगले गाँव के रहने वाली 28 वर्षीय तलाकशुदा आदिवासी महिला मईबीटी मुर्मू बीते बृहस्पतिवार से लापता थी, उक्त महिला करीब दो साल से अपने घर में अकेले रहती थी,लेकिन लापता होने के बाद उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ था जिसकी लाश सोमवार को मोती पहाड़ी सगली टोला के खेत में मिला.

वही बोरियों थाना प्रभारी पंकज वर्मा घटनास्थल पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया, थाना प्रभारी ने बताया कि पहली दृष्टा हत्या का मामला लग रहा है.लेकिन अभी तक हत्या की पुष्टि नहीं हो पाई है,आगे मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।