पूर्व विधायक ममता देवी की याचिका पर उच्च न्यायालय का आदेश, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी

रामगढ़: आज रामगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व विधायक ममता देवी की याचिका पर अगले आदेश तक रोक लगाने के आदेश का स्वागत किया। इस अवसर पर रामगढ़ के सुभाष चौक के पास आतिशबाजी की गई और लोगों में मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया।

रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने इस आदेश को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह आदेश ऐसे समय में आया है जब आज ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि रामगढ़ की सीट कांग्रेस के खाते में जरूर जाएगी।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने कहा कि न्यायालय के इस आदेश से पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित है।

मौके पर बलजीत सिंह बेदी,पंकज प्रसाद तिवारी, मुकेश यादव, संजय साव,दिनेश मुंडा, बलराम साहू, संजीव खंडेलवाल, शमसूद खान, संतोष सोनी, चंदन प्रसाद,मनोज कोटवार, पिंटू अंसारी, रूपेंद्र महतो, महेश यादव,टिंकू खान,गगन करमाली, संजू गुप्ता, पप्पू पासवान, रौनक अहमद,गौरीशंकर महतो,कमलेश महतो, गोपाल मुंडा,गणेश स्वर्णकार शाहिद सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।