अवैध देशी हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक युवक को लोडेड देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बोकारो को इस संदर्भ में सूचना मिली थी कि विशुनपूर, बालीडीह इलाके में एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। इस सूचना पर डीएसपी (मुख्यालय) अनिमेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।


पुलिस दल जब विशुनपूर, बालीडीह के पास पहुंचा, तो उन्होंने एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा। पुलिस की गाड़ी को देखते ही वह व्यक्ति भागने लगा, जिसे बालीडीह थाना के दरोगा और जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। आरोपी की पहचान शुभम कुमार राय उर्फ शम्भु, निवासी विशुनपूर, बालीडीह, जिला बोकारो के रूप में हुई। शुभम कुमार पहले से कई आपराधिक मामलों में वांछित है।
गिरफ्तारी के दौरान शुभम के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक लोहे का फाइटर, और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। बालीडीह थाना में शुभम के खिलाफ कांड संख्या 317/24 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी) ए/26 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।