प्रगति ग्राम उद्योग संस्थान के द्वारा संचालित अनाथालय के 26 बच्चे फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार

टैसेरा उर्मी मोड़ स्थित प्रगति ग्राम उद्योग संस्थान के द्वारा संचालित अनाथालय के 26 बच्चे रविवार की शाम फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए जानकारी के अनुसार 26 जनवरी के अवसर पर सभी बच्चों को जयपुर रोड स्थित बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में घूमने लाया गया था जहां से घूमने के बाद सभी बच्चों को पार्क के बाहर चाऊमीन खिलाया गया चाऊमीन खाने के कुछ देर के बाद ही सभी बच्चों के पेट व सर में दर्द होने लगा वह चक्कर आने लगा इसके बाद आनंद-फानन में संस्थान के सदस्य वह शिक्षिका के द्वारा गुमला सदर अस्पताल लाया गया जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा है।