...

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 18 की मौत

Share Link

बिहार से दिल्ली आ रही डबल डेकर बस दूध के टैंकर से टकराई

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हुआ है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर टैंकर और डबल डेकर बस की टक्कर के बाद बस कई बार पलट गई। इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Maa RamPyari Hospital

जानकारी के मुताबिक, डबल डेकर बस (UP95 T 4720) बिहार के मोतिहारी से दिल्ली आ रही थी। जब बस सुबह करीब 5.15 बजे उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार दूध से भरे टैंकर ने ओवरटेक किया और इसी दौरान बस से टक्कर हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि डबल डेकर बस के परखच्चे उड़ गए। जहाँ हादसा हुआ, उस जगह लाशों का अंबार लग गया। तड़के हुए इस हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

दुर्घटना के कारण और प्राथमिक जांच

उन्नाव के डीएम गौरंग राठी ने बताया, “यह हादसा सुबह करीब 5.15 बजे हुआ था। बिहार के मोतिहारी से आने वाली एक प्राइवेट बस की दूध से भरे टैंकर से टक्कर हो गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 यात्री घायल हैं। शुरुआती जांच से पता चलता है कि बस ओवर स्पीड में थी। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।”

मृतकों की पहचान

Maa RamPyari Hospital

इस हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही बांगरमऊ के इंस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने 18 लोगों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर पर रेफर किया है। मरने वालों में 14 पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं।

हादसे में जान गंवाने वालों का विवरण:

  1. दिलशाद (22) पुत्र अशफाक, निवासी थाना मोदीपुरम, मेरठ
  2. बीटू (9) पुत्र राजेन्द्र, निवासी थाना भादूर, शिवहर, बिहार
  3. रजनीश पुत्र रामविलास, निवासी जनपद सिवान, बिहार
  4. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास, निवासी थाना हिरागा, जनपद शिवहर, बिहार
  5. रामप्रवेश कुमार, निवासी थाना हिरागा, जनपद शिवहर, बिहार
  6. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास, निवासी थाना हिरागा, जनपद शिवहर, बिहार
  7. बाबू दास पुत्र रामसूरज दास, निवासी थाना हिरागा, जनपद शिवहर, बिहार
  8. मो. सद्दाम पुत्र मो. बशीर, निवासी गमरोली, थाना शिवहर, बिहार
  9. नगमा पुत्री मो. शहजाद, निवासी भजनपुरा, दिल्ली
  10. शबाना पत्नी मो. शहजाद, निवासी भजनपुरा, दिल्ली
  11. चांदनी पत्नी मो. शमशाद, निवासी शिवोली, मुलहारी
  12. मो. शफीक पुत्र अब्दुल बसीर, निवासी शिवोली, मुलहारी
  13. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक, निवासी शिवोली, मुलहारी
  14. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर, निवासी शिवोली, मुलहारी

और अन्य 04 अज्ञात.

उन्नाव हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख

bhavya-city RKDF

इस हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ‘X’ पर लिखा, “जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

https://youtu.be/y8uthtOXnb0?si=mmbIgMk0-1vxsl89

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.