गढ़वा पुलिस ने अमन साहू गिरोह के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया: मेराल फ्लाईओवर पर फायरिंग का खुलासा
गढ़वा, झारखण्ड बीते दिनों अमन साहू गिरोह ने मेराल फ्लाई ओवर साइड पर फायरिंग कराई थी , इस मामले में गढ़वा पुलिस ने तीन शूटर को गिरफ्तार किया है।गढ़वा जिले की मेराल में फ्लाईओवर निर्माण के पिलर नंबर एक पर फायरिंग कांड जो विगत 11 जुलाई को हुई थी ,उस कांड को अमन साहू गिरोह के सदस्यों ने मलेशिया में बैठे मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा के इशारे पर अंजाम दिया था। इसका खुलासा गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने किया।
V/0:- 1 एसपी ने बताया कि मेराल फ्लाई ओवर निर्माण कंपनी एमजीसीपीएल के साइड पर घटी फायरिंग की घटना को अंजाम देने के लिए 9 जुलाई को गुमला से अमन साहू गिरोह के दो सदस्य रेकी करने मेराल आए थे ।रेकी करने के बाद 11 जुलाई को एक बाइक पर 3 अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया , जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिफ्तार अपराधियों में विक्रम सिंह सिमडेगा जिले का बानो थाने का बूझगा ठालो बेड़ा निवासी है एवं उसके दो सहयोगी गुमला जिले का कुम्हार तोटी पालकोट थाना निवासी सूरज देव एवं गुमला ही जिले का पालकोट निवासी सूरज पासवान उर्फ सूरज है , जिन्होंने मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
एसपी ने बताया कि दरअसल उक्त लोगों ने निर्माण कंपनी से वसूली के उद्देश्य से इस घटना को मलेशिया के क्वाआमलामपुर में बैठे मयंक सिंह के इशारे पर अंजाम दिया था।
V/O 2:- वही अपराधियों ने पुलिस को बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद फायरिंग करने वाला विक्रम सिंह दो दिन बाद रायपुर गया जहां पर उसने मयंक सिंह के इशारे पर अन्य शूटरों को दो हथियार उपलब्ध कराया, जिसके बाद वहां भी सड़क निर्माण कंपनी के साइट पर मेराल की ही तरह फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। एसपी ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी मयंक सिंह है, जिसके इशारे पर फायरिंग किया गया था।
दरअसल मयंक सिमडेगा जेल में बंद था वह पिछले 9 जून को ही जेल से बाहर निकाला है, उसी दौरान इसकी प्लानिंग जेल में बंद अमन सिंह गिरोह के आशीष साहू उर्फ़ पकौड़ी आकाश राय उर्फ मोनू राय के साथ तैयार किया गया था।..
फायरिंग कांड के खुलासे के बाद गढ़वा जिले में यह पहली ऐसी घटना है जिसमें अमन साहू जैसे खूंखार अपराधिक गिरोह की संलिप्तता सामने आई हैं तथा इंटरनेशनल कनेक्शन का भी खुलासा हुआ है।