बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर विधानसभा में बवाल: विपक्ष का सरकार पर हमला

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधानसभा के बाहर और अंदर विपक्ष ने बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर जमकर बवाल किया। राज्य सरकार के खिलाफ बीजेपी के विधायकों जम कर नारेबाजी की। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, रणधीर सिंह, नीरा यादव, सीपी सिंह, नवीन जायसवाल , अनंत ओझा सहित कई विधायक मौजूद थे।


नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा की बांग्लादेशी घुसपेठ से झारखंड की माटी, बेटी, रोटी खतरे में है, पाकुड़ के गाय बथान में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट और झड़प का जिक्र करते हुए कहा कि संथाल में एक आदिवासी भाई के द्वारा हूल का उलगुलान हो चुका है, सरकार मूल मामले से सबका ध्यान भटकाना चाहती है इसलिए मामले में सरकार ने कोई जवाब नहीं दे रही है । बांग्लादेशी घुसपैठ की वजह से जो डेमोग्राफी चेंज हो रहा है उसकी वजह से ये सारा विवाद खड़ा हो रहा है।

वही मंत्री हफिजुल ने कहा की वहां वर्षो से आदिवासी और मुस्लिम मिलकर एक साथ रह रहे है। संथाल में में बीजेपी का कोई जनाधार नही है , इसीलिए भाजपा बांग्लादेशी घुसपेठ को मुद्दा बना कर संथाल में जाना चाहती है।