- Anti-Terror Operation
- Anti-Terrorism
- Bihar-Jharkhand
- Delhi News
- Jharkhand
- Jharkhand News
- Jharkhand Updates
- Law & Order
IS के 5 आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली से मुंबई-रांची तक स्पेशल सेल की छापेमारी, हथियार और IED बरामद
नई दिल्ली/मुंबई/रांची: देश की सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार को एक बड़े आतंकवाद-रोधी अभियान में अहम सफलता हासिल की। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने तीन राज्यों—दिल्ली, महाराष्ट्र (मुंबई) और झारखंड (रांची) में संयुक्त छापेमारी कर इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “इस नेटवर्क को लेकर कई अहम इनपुट मिले हैं। अब तक की जांच में पता चला है कि यह लोग आईएस की विचारधारा से प्रभावित थे और सोशल मीडिया के जरिए निर्देश प्राप्त कर रहे थे। बरामद हथियारों और विस्फोटक सामग्री की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है।”
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का बहाना
दानिश के साथ रहने वाले एक दिव्यांग युवक ने पूछताछ में बताया कि उसे कभी दानिश की गतिविधियों पर कोई शक नहीं हुआ। लॉज के अन्य युवकों ने भी यही बयान दिया कि दानिश हमेशा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की बातें करता था और अपने परिवार की आर्थिक मदद करने का जिक्र करता था। कमरे में किताबें रखकर उसने अपनी गतिविधियों को पूरी तरह छुपा लिया था।
एजेंसियों की तगड़ी निगरानी
पकड़े गए आरोपियों के डिजिटल डिवाइस और सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह लोग एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए आपस में संपर्क में रहते थे। एजेंसियों का मानना है कि इस गिरोह को देश में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की जिम्मेदारी दी गई थी, इसलिए विस्फोटक और हथियार इकट्ठे किए जा रहे थे।
सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्क किया
इस ऑपरेशन के बाद देश के कई शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, धार्मिक स्थलों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की गश्त तेज कर दी गई है।
पड़ताल में सामने आएगा पूरा नेटवर्क
जांच एजेंसियों के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में नेटवर्क के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिल रही है।
नागरिकों से सतर्क रहने की अपील
सुरक्षा एजेंसियों ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस तरह की जानकारी से समय रहते किसी भी बड़ी घटना को रोका जा सकता है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों की इस संयुक्त कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि देश में सक्रिय आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। पांच आतंकियों की गिरफ्तारी और हथियार-विस्फोटक की बरामदगी ने संभावित खतरे को टाल दिया है। अब जांच इस बात पर केंद्रित है कि यह नेटवर्क किन लोगों को भर्ती कर रहा था और देश में उनका अगला कदम क्या होने वाला था।