- Bihar-Jharkhand
- CCL Achievements
- CCL Events
- CCL News
- Jharkhand
- Jharkhand Development
- Jharkhand News
- Jharkhand Updates
केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सीसीएल मुख्यालय में एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (ICCC) का किया उद्घाटन
केंद्रीय कोयला मंत्री ने किया ICCC का उद्घाटन
रांची स्थित दरभंगा हाउस, सीसीएल मुख्यालय में 11 सितंबर 2025 को केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (Integrated Command and Control Centre – ICCC) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कोयला मंत्रालय के अपर सचिव श्री सनोज झा, कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के चेयरमैन श्री पी. एम. प्रसाद, सीसीएल के सीएमडी श्री निलेंदु कुमार सिंह सहित मंत्रालय एवं सीसीएल-सीआईएल-सीएमपीडीआईएल-बीसीसीएल-ईसीएल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए नई तकनीक
यह अत्याधुनिक केंद्र सीसीएल के संपूर्ण परिचालन क्षेत्रों को कवर करेगा। कैमरा, सेंसर, ड्रोन और वाहन ट्रैकिंग सिस्टम (VTS-RFID) से प्राप्त लाइव फीड को क्लाउड आधारित प्रणाली में प्रस्तुत किया जाएगा।
- एआई आधारित वीडियो एनालिटिक्स
- जीआईएस सक्षम डिस्प्ले
- अनुकूलन योग्य डैशबोर्ड
- मल्टी-चैनल अलर्ट सिस्टम
- इन सुविधाओं से जोखिम पहचान, वास्तविक समय निगरानी, घटना प्रबंधन और रिपोर्टिंग में बड़ी मदद मिलेगी।
मंत्री ने जाना तकनीकी पहलुओं को
कार्यक्रम में मंत्री जी ने आईसीसीसी की कार्यप्रणाली को विस्तार से जाना और वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से इसकी तकनीकी बारीकियों से अवगत हुए। सीसीएल मुख्यालय से ही उन्होंने पिपरवार क्षेत्र के अधिकारियों से सीधा संवाद किया। इससे परिचालन पारदर्शिता और क्षमता में और सुधार होने की उम्मीद जताई गई।
CSR पहल – सीसीएल के लाल और लाडली
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मंत्री जी ने सीसीएल की सीएसआर पहल सीसीएल के लाल और सीसीएल की लाडली से जुड़े बच्चों से आत्मीय मुलाकात की। उन्होंने बच्चों को पुस्तकें भेंट कीं और पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चे भी बड़े उत्साह से मंत्री से मिले और उनके शब्दों से नई ऊर्जा और आत्मविश्वास प्राप्त किया।
सीसीएल के लाल और लाडली योजना कंपनी की महत्वाकांक्षी सीएसआर पहल है। इसमें सुदूर ग्रामीण इलाकों के प्रतिभाशाली बच्चों का चयन कर उन्हें निःशुल्क पढ़ाई, आवास, भोजन और IIT-JEE की तैयारी के लिए कोचिंग की सुविधा दी जाती है।