जन सुराज पार्टी का बड़ा ऐलान: 21 हजार में टिकट की फीस, जनता तय करेगी उम्मीदवार
प्रशांत किशोर (PK) की जन सुराज पार्टी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है। पार्टी के अनुसार, हर सीट के लिए उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया पहले से चल रही है।
टिकट के लिए 21 हजार रुपये फीस
गोपालगंज जिले के हथुआ में आयोजित एक जनसभा में प्रशांत किशोर ने बताया कि पार्टी से टिकट के लिए आवेदन करने वालों को 21 हजार रुपये फीस जमा करनी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह राशि जमा करने का मतलब टिकट की गारंटी नहीं है।
पार्टी की प्रक्रिया: टिकट नहीं बिकता, प्रक्रिया अपनाते हैं
पीके ने कहा कि उनकी पार्टी “टिकट बेचने” का काम नहीं करती, बल्कि एक तय प्रक्रिया के तहत ही उम्मीदवारों का चयन करती है। उन्होंने कहा, “यह राशि किसी भी साधारण व्यक्ति के लिए बड़ी बात नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि टिकट पक्का होगा।”
जनता की भागीदारी से तय होंगे उम्मीदवार
प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज पार्टी की उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में जनता की भागीदारी सबसे अहम है। जिस उम्मीदवार को जनता चुनेगी, वही पार्टी की ओर से चुनाव लड़ेगा।
नवरात्र तक जारी होगी पूरी लिस्ट
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने बताया कि नवरात्र तक उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अलग-अलग लिस्ट जारी करने के बजाय सभी 243 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा एक साथ होगी।
बिहार की सियासत में नया समीकरण
विशेषज्ञों का मानना है कि जन सुराज पार्टी का यह ऐलान एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों के लिए चुनौती बन सकता है। बिहार विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा अगले महीने होने की संभावना है।