- Government News
- Government Scheme News
- Government Schemes
- Jharkhand
- Jharkhand Governance
- Jharkhand Leaders
- Jharkhand News
- Jharkhand Politics
- Jharkhand Updates
दुर्गा पूजा से पहले 50 लाख महिलाओं को मंईयां सम्मान, 11.75 लाख को तीन माह की
दुर्गा पूजा से पहले महिलाओं को मिलेगा लाभ
झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को दुर्गा पूजा से पहले सितंबर माह की राशि मिल जाएगी। इस योजना के तहत 50 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी। अगस्त में भी इतनी ही संख्या में लाभुकों को भुगतान हुआ था।
वृद्धा, विधवा और दिव्यांग को तीन माह की पेंशन
राज्य के 11.75 लाख पेंशनधारियों को वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन की तीन माह की राशि एक साथ दी जाएगी। 15 सितंबर के बाद जिला स्तर से राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
त्योहारों से पहले अक्तूबर माह की राशि भी
सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि अक्तूबर माह की राशि दीपावली और छठ त्योहार से पहले लाभुकों को दे दी जाएगी। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने जिलों को नवंबर तक के लिए राशि आवंटित कर दी है।
प्रति माह 2500 रुपये की सहायता
मंईयां सम्मान योजना के तहत हर लाभुक को प्रति माह ₹2500 की राशि दी जाती है। पेंशनधारियों को भी अगले सप्ताह ₹3000 (तीन माह की पेंशन) मिलने की उम्मीद है।
जिलों को मिला 9600 करोड़ रुपये का आवंटन
सरकार ने विभिन्न जिलों को 9600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं ताकि योजना और पेंशन का भुगतान समय पर किया जा सके। साथ ही निदेशालय ने अयोग्य लाभुकों से वसूली और कार्रवाई की जानकारी भी मांगी है।
पेंशन योजनाओं की विस्तृत जानकारी
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना: 60 वर्ष से अधिक उम्र के बीपीएल वृद्ध को प्रति माह ₹1000।
- विधवा पेंशन योजना: 40 वर्ष से अधिक उम्र की विधवा को प्रति माह ₹1000।
- राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना: 80% से अधिक दिव्यांगता से ग्रसित बीपीएल लाभुक को पेंशन।
लाभुकों में खुशी का माहौल
त्योहारों से पहले एक साथ योजना और पेंशन राशि मिलने से लाभुकों में खुशी का माहौल है। सरकार का कहना है कि यह कदम हर घर में त्योहारों की खुशियां पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।