बिहार चुनाव से पहले पप्पू यादव पर NDA में शामिल होने के कयास
पीएम मोदी संग मंच साझा करने के बाद बढ़ीं अटकलें
Munadi Live Bihar Desk : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आते ही राज्य की राजनीति में नए समीकरण बनने की आहट मिल रही है। सोमवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव एक ही मंच पर दिखाई दिए। दोनों नेताओं के बीच मुस्कुराते हुए गुफ्तगू करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी वीडियो के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पप्पू यादव NDA में शामिल हो सकते हैं।
राजनीति में ‘कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं’
कहा जाता है कि राजनीति में स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होते। इसका ताजा उदाहरण यह है कि खुद को कांग्रेसी कहने वाले पप्पू यादव पीएम मोदी के मंच पर सहजता से नजर आए। बिहार की राजनीतिक फिज़ा में इस मुलाकात के अलग-अलग अर्थ निकाले जा रहे हैं।
जब पप्पू ने 2015 में BJP से जुड़ने की कोशिश की थी
यह पहली बार नहीं है जब पप्पू यादव और बीजेपी के बीच समीपता की चर्चा हो रही है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को बहुमत मिला था, जबकि पप्पू यादव RJD टिकट पर लोकसभा पहुंचे थे।
लेकिन लालू यादव द्वारा अपने बेटों को पार्टी की कमान सौंपने से पप्पू नाराज़ हो गए। 2015 में उन्होंने दो बार प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उनकी जमकर तारीफ भी की। लेकिन उनकी छवि को देखते हुए बीजेपी ने गठबंधन नहीं किया।
पार्टी से निकाले जाने के बाद नई राह की तलाश
RJD से निष्कासित होने के बाद पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जन अधिकार मोर्चा बनाई और दूसरे दलों के साथ गठबंधन किया। 13 अगस्त 2015 को वह संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में भी पीएम मोदी से मिले थे। उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रधानमंत्री के सामने रखा, जिस पर पीएम ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
2024 में कांग्रेस का हाथ, पर मंच से दूरी
2019 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद पप्पू यादव ने 2024 में अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया। उन्होंने पूर्णिया से कांग्रेस टिकट मांगा, लेकिन सीट RJD के खाते में चली गई। इसके बावजूद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और जीते।
हालांकि खुद को कांग्रेसी बताने वाले पप्पू को बिहार में महागठबंधन के कार्यक्रमों में मंच पर जगह नहीं मिलती। कई वीडियो सामने आए जिनमें उन्हें राहुल गांधी के मंच पर चढ़ने नहीं दिया गया या धक्का देकर उतारा गया।
अमित शाह की तारीफ और पीएम संग वायरल वीडियो
हाल ही में पप्पू यादव का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को “आज का चाणक्य” बताया था। अब पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने और उनके साथ जुगलबंदी दिखने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
NDA में शामिल होने की अटकलें क्यों तेज
विश्लेषकों का मानना है कि महागठबंधन में अपनी उपेक्षा से नाराज़ पप्पू यादव के लिए NDA एक संभावित विकल्प हो सकता है। वह पहले भी बीजेपी से जुड़ने की कोशिश कर चुके हैं, इसलिए अब उनके NDA में आने की अटकलें तेज हो गई हैं।
हालांकि पप्पू यादव या बीजेपी की ओर से अभी इस बाबत कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
चुनाव से पहले बढ़ सकती है सियासी हलचल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी हलचल तेज होने के आसार हैं। पप्पू यादव की NDA में संभावित एंट्री से राज्य के चुनावी समीकरण बदल सकते हैं। उनके समर्थकों का कहना है कि अगर पप्पू NDA में जाते हैं तो सीमांचल में बीजेपी को बड़ा फायदा हो सकता है।