स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत एनटीपीसी सीएमएचक्यू, रांची ने श्रमदान अभियान का आयोजन
“एक दिन, एक घंटा, एक साथ” पहल में जुटे कर्मचारी और स्थानीय स्वच्छता कर्मी
रांची: रांची रेलवे स्टेशन में आयोजित इस अभियान में एनटीपीसी कोल माइनिंग के कर्मचारियों और स्थानीय स्वच्छता कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान, निरंतर सेवा देने वाले स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने भी लिया भाग, नेतृत्व किया अभियान का
इस अवसर पर श्री धनंजय श्रीखंडे, जीएम (टीएस), श्री आर.सी. माझी, जीएम (सी एंड एम) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और अभियान का नेतृत्व किया।
स्वच्छता जागरूकता गतिविधियाँ स्कूल और समुदाय स्तर पर आयोजित
पूर्व में इस अभियान के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय, बाजरा, रांची में पेंटिंग प्रतियोगिता और प्रेरक भाषण आयोजित किए गए थे। छात्रों, कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए स्वच्छता पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिससे स्वच्छता के महत्व और समाज सेवा के संदेश को मजबूत किया गया।
संदेश: स्वच्छता केवल कर्तव्य नहीं, समाज सेवा है
इन सभी आयोजनों ने यह संदेश स्पष्ट किया कि स्वच्छ वातावरण बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है और यह समाज सेवा के समान महत्व रखता है।