बज्रपात से मृत लड़कियों के घर पहुंचे राजा पीटर के समर्थक
तमाड़//अड़की : विगत शुक्रवार को बज्रपात से तमाड़ के पुंडीदीरी की 15 बर्षीय रीना कुमारी पिता स्व फाल्गुनी मुण्डा और अड़की के सोनपुर निवासी 16 बर्षीय नवमी कुमारी पिता जेना मुण्डा की मृत्यु हो गई थी। रविवार को देर शाम दोनों मृत लड़कियों का पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार गांव में किया गया।जैसा कि मालुम हो की पूर्व मंत्री राजा पीटर अपने इलाज हेतु सपरीवार झारखंड से बाहर गए हैं।
ऐसी परिस्थिति में बिरसा विकास समिति के उनके समर्थक मृत दोनों लड़कियों के घर गए और परीजनों से भेंट कर इस कठिन समय में राजा पीटर की तरफ से ढांढस बंधाया और परीजनों से फोन पर संपर्क कर पूर्व मंत्री राजा पीटर ने बात कराया और कहा कि इस कठिन समय में हम सभी आप लोगों के साथ है और आगे जब भी हमारी जरुरत होगी मैं आपलोगों के साथ खड़ा रहुंगा।राजा पीटर ने अपनी गहरी संवेदना ब्यक्त की।कहा कि दुख के समय हम सब आपलोगों के साथ हैं।
पूर्व मंत्री राजा पीटर के समर्थकों ने भी परीजनों से हर स्तर पर सहायता करने की बात कही। मौके पर उपस्थित राजा पीटर के समर्थक बिरसा विकास समिति के प्रवक्ता नीतीश पांडे वरीय समर्थक यादु पाहन कृष्णा मुण्डा मुकेश पातर रमेश चंद्र महतो सुधामा साहु सोहन मुण्डा पंकज मुण्डा आदी कार्यकर्ताओं ने कहा कि घटना के समय भी बिरसा विकास समिति के लोग तमाड़ अस्पताल जाकर सभी घायलों को बेहतर इलाज हेतू रीम्स भेजने में अपना सहयोग किया था।