रांची प्रेस क्लब में दो दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आज होगा समापन।

आपकी तस्वीर सिर्फ बोलती है और इन तस्वीरों के माध्यम से समाज में कई बदलाव भी देखे जाते हैं : संजय सेठ

रांची : विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर झारखंड फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन और द रांची प्रेस क्लब रांची ने मिलकर दो दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन किया है। भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इस फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। रांची के सभी फोटोग्राफरों की एक से बढ़कर तस्वीर फोटो प्रदर्शनी में लगी है सही कहा जाता है फोटोग्राफर की नजर जो तस्वीर उतरती है वह तस्वीर बोलती है। फोटो प्रदर्शनी में राज्य और पड़ोसी राज्य से सैकड़ो की संख्या में प्रतिभागी आए जिसमें कई लोगों ने अपने-अपने नजरिए से तस्वीर खींचकर प्रतियोगिता में भेजी है। भारत के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पूरे तस्वीर को देखा और उन्होंने कहा है यहां स्कूल के बच्चों को भी लाइए और रांची प्रेस क्लब में स्कूली बच्चों को बुलाकर प्रोग्राम करिए। रांची के फोटोग्राफरों की मेहनत और उनके द्वारा खींची गई अनमोल तस्वीरों को देखकर उन्होंने फोटोग्राफरों को धन्यवाद दिया है और वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस के मौके पर सभी को बधाई देते हुए कहा है कि आपकी तस्वीर सिर्फ बोलती है और इन तस्वीरों के माध्यम से समाज में कई बदलाव भी देखे जाते हैं l उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि निवर्तमान उप महापौर संजीव विजयवर्गीय और भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमेश सिंह के साथ साथ एसोसिएशन और प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थिति थे l
फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन रांची प्रेस क्लब में किया गया है l समापन सोमारोह के मुख्य अथिति अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, कला -संस्कृति, खेलकूद व युवा विभाग के मंत्री हफीजुल हसन हैं l आज संध्या 6 बजे समापन समारोह में वरीय फोटोजर्नलिस्ट को सम्मानित किया जायेगा l