जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने कृष्ण एवं राधा के रूप में दिया ऑनलाइन प्रस्तुति

Share Link

रामगढ़: श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने कृष्ण एवं राधा के रूप में ऑनलाइन प्रस्तुति देकर जन्माष्टमी महोत्सव को सार्थक बनाया। कक्षा नर्सरी से अनन्या कुमारी, शिवांगी ठाकुर, कुमार रूद्र एवं देवांश सिंह, कक्षा एलo केo जीo से पृथ्वी कुमार सिंह कुमार शिवा, अथर्व गुप्ता, शिवांश कुमार सिंह तथा कक्षा यूo केo जीo से युवान सिंह, शान्वी तिवारी, आरोही कुमारी, प्राची आदि ने कृष्ण के बाल रूप एवं राधा – रानी के बाल रूप में स्वयं को प्रस्तुत किया। कक्षा तीसरी की निवृत्ति गुप्ता ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर राधा के चरित्र को परिभाषित किया।

Maa RamPyari Hospital

श्री कृष्ण जन्माष्टमी राधा और कृष्ण के अटूट प्रेम को प्रकट करने के लिए बच्चों के बीच मनाया जाता है। आज के ही दिन श्री कृष्ण का जन्म हुआ था जिन्होंने प्रकृति, प्राणी एवं संपूर्ण जगत में प्रेम की धारा प्रवाहित करते हुए हमें गीता का ज्ञान दिया था। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए सभी को श्री कृष्ण के जीवन एवं उनके द्वारा दिए गए गीता ज्ञान का लाभ लेने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *