बाबुलाल का दावा बंग्लादेशी घुसपैठ मामलें में उपायुक्तों की रिपोर्ट है बोगस
झारखंड के पुर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी ने दुमका के कन्वेंशन सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बंग्लादेशी घुसपैठ मुद्दे पर उपायुक्तों की रिपोर्ट बोगस है । उन्होंने दावा किया कि उनके पास संताल परगना में बंगलादेश घुसपैठ के पर्याप्त साक्ष्य है । उन्होंने कहा कई घुसपैठिया ऐसे है जिनका नाम यहां की नागरिकता सूची और बंगलादेश की नागरिकता सूची में भी दर्ज है । उन्होंने कहा कि घुसपैठियों पर केन्द्र एजेंसी सीधे तौर पर कारवाई नहीं कर सकती है । राज्य सरकार को ही इसमें आगे आना होगा । अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है तो बंग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा ।
बाबुलाल ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि हेमन्त सोरेन सरकार बिना समय दिये उत्पाद सिपाहियों की नियुक्ति प्रक्रिया अपनाएं जाने की वजह से ही प्रतिभागियों की जान जा रही है । उन्होंने कहा मांइया सम्मान योजना सिर्फ दो माह के लिए है । उन्होंने आगे कहा चपंई सोरेन और लोबिन हेमब्रम भाजपा में इसलिए शामिल हुए कि उनका झामुमो में दम घुट रहा था क्योंकि सी एम आज ऐसे लोगो से घिरे हैं जो भ्रष्टाचार में लिप्त है ।