केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्यमंत्री ने गढ़वा में की बैठक, 40,000 रोजगार सृजन की संभावनाओं पर दिया आश्वासन

गढ़वा: गढ़वा में केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र दुबे ने भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों के साथ एक बैठक में भाग लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दस वर्षों की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पाकिस्तान को भारत के आगे घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा है। मंत्री ने भाजपा की मजबूती को देश की मजबूती से जोड़ा और कहा कि जितनी अधिक भाजपा मजबूत होगी, उतना ही देश में राष्ट्रीयता, संस्कृति, और विरासत को मजबूती मिलेगी।


बैठक के दौरान, पूर्व विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने मंत्री से गढ़वा जिले में स्थित भवनाथपुर के क्रशर प्लांट और भंडरिया के कोल माइंस को पुनः शुरू करने की मांग की, जिससे 30 से 40 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। मंत्री ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और इन मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।

इससे पहले, मंत्री का जोरदार स्वागत हुआ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेलचंपा से मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने पीएम मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम में भी भाग लिया और कहा कि इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।