तालाब में डूबने से युवक की मौत

तमाड़ थाना क्षेत्र के सारजमडीह बड़ा तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई ।युवक की पहचान सारजमडीह निवासी रिंकू सेठ के रूप में किया गया ।वहीं तमाड़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया ।बताया जाता है की रिंकू सेठ माता पिता का इकलौता पुत्र था और नहाने के लिए तालाब पहुंचा था ।

नहाने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और गहराई में जा गिरा ।साथ में नहाने वाले एक बच्चे ने उसे बचाने का भरकस प्रयास किया लेकिन विफल रहा ।इधर घर में इकलौते पुत्र की मौत की खबर पाकर परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा ।बताते चले की सारजमडीह बड़ा का जीर्णोद्वार वर्ष 2017 में किया गया था ।लेकिन जीर्णोद्वार के पश्चात हर वर्ष किसी न किसी व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो रही है ।