झारखंड समावेशी शिक्षा रिसोर्स शिक्षक/थेरेपिस्ट संघ ने राज्य परियोजना निदेशक से की मुलाकात, समस्याओं के समाधान की मांग
रांची : झारखंड समावेशी शिक्षा रिसोर्स शिक्षक/थेरेपिस्ट संघ, रांची का एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य परियोजना निदेशक से मुलाकात कर अपनी प्रमुख समस्याओं को उनके सामने रखा। इस मुलाकात में संघ ने कई मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित समस्याएं शामिल थीं:
- मंत्री परिषद द्वारा पास की गई मानदेय वृद्धि का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है।
- कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ से संबंधित कोई पत्र जारी नहीं किया गया है।
- कल्याण कोष में समावेशी शिक्षा के रिसोर्स शिक्षक/थेरेपिस्ट को शामिल नहीं किया गया है।
- ई-विद्या वाहिनी में अन्य कार्यों को शामिल न करने की मांग।
- अनुश्रवण की कमी के कारण बंद मानदेय को त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए पुनः चालू करने की अपील की गई।
इस मुलाकात के दौरान संघ ने अपने सदस्यों की कठिनाइयों और समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और निदेशक से शीघ्र समाधान की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष संजय कुमार यादव, सचिव झुमा सरकार, संतोष कुमार सिंह, गिरधारी महतो, हैदर रज़ा, अरूण कुमार, मोनिषा कुमारी, अशेश्वर कुमार, बासुदेव गंझु, और बसंत कुमार शामिल थे।
संघ ने उम्मीद जताई कि राज्य परियोजना निदेशक जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करेंगे, जिससे रिसोर्स शिक्षक और थेरेपिस्टों को उनका हक और उचित सुविधाएं मिल सकें।