झारखंड बजट 2025: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा— “बिना किसी पर बोझ डाले बेहतरीन बजट पेश किया, जो कमी है, उसे दूर करेंगे”

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के वित्त वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर कहा कि यह बजट बिना किसी पर अतिरिक्त बोझ डाले संतुलित और विकासोन्मुखी है। उन्होंने कहा कि जो वर्ग किसी वजह से छूट गया है या जहां भी कोई कमी रह गई है, उसे आने वाले दिनों में ठीक कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य हर वर्ग का विकास सुनिश्चित करना है। बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्ग के लिए विशेष योजनाएं शामिल की गई हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार आने वाले समय में राज्य के सभी तबकों को ध्यान में रखते हुए और बेहतर नीतियां लागू करेगी।