झारखंड बजट 2025: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा— “बिना किसी पर बोझ डाले बेहतरीन बजट पेश किया, जो कमी है, उसे दूर करेंगे”

झारखंड बजट 2025-26
Share Link

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के वित्त वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर कहा कि यह बजट बिना किसी पर अतिरिक्त बोझ डाले संतुलित और विकासोन्मुखी है। उन्होंने कहा कि जो वर्ग किसी वजह से छूट गया है या जहां भी कोई कमी रह गई है, उसे आने वाले दिनों में ठीक कर लिया जाएगा।

Maa RamPyari Hospital

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य हर वर्ग का विकास सुनिश्चित करना है। बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्ग के लिए विशेष योजनाएं शामिल की गई हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार आने वाले समय में राज्य के सभी तबकों को ध्यान में रखते हुए और बेहतर नीतियां लागू करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *