आशीर्वाद के साथ संकल्प की यात्रा – शहीद मंगल पांडेय को समर्पित पुण्यतिथि आयोजन”

जमशेदपुर: ब्राह्मण युवा शक्ति संघ ने देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद मंगल पांडेय की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। संघ के कार्यकर्ताओं ने वृद्धाश्रम ‘आशीर्वाद भवन’ में बुजुर्गों के बीच फल वितरण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और फिर शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ और प्रबुद्ध व्यक्तित्व डीडी त्रिपाठी ने कहा कि ब्राह्मण युवा शक्ति संघ द्वारा किया गया यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक है। ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को देश के सच्चे नायकों के संघर्ष और बलिदान की जानकारी मिलती है। मेरा यह दिली आग्रह है कि ऐसे प्रयास निरंतर चलते रहें।
समाज के अग्रज मुन्ना चौबे ने भावुक होकर कहा कि मंगल पांडेय जैसे शहीदों पर देश को गर्व होना चाहिए। लेकिन यह एक कटु सत्य है कि आज भी हमारे शहीदों को वह सम्मान नहीं मिल पाया है जिसके वे वास्तविक हकदार हैं। यह देश की ऐतिहासिक चूक है।

संघ के अध्यक्ष अप्पू तिवारी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में कहा,
“ब्राह्मण युवा शक्ति संघ सदैव शहीद मंगल पांडेय के आदर्शों और विचारों पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है। आज जिस देश का सपना मंगल पांडेय ने देखा था, वह सपना अधूरा है, उनका संकल्प अधूरा है। आज देश भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और मूल्यों के पतन से जूझ रहा है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके अधूरे स्वप्न को साकार करें। वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के बीच जाकर हम न केवल सेवा कर रहे हैं, बल्कि उस मूल्य परंपरा को पुनर्जीवित कर रहे हैं जो आज विलुप्त हो रही है।”
उन्होंने आगे कहा कि,
“हमारा यह प्रयास केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक संकल्प है — संकल्प उस भारत के निर्माण का जो मंगल पांडेय का सपना था। संघ का हर सदस्य उनके पदचिह्नों पर चलने को तैयार है, और यह यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक यह राष्ट्र हर दृष्टिकोण से समृद्ध, सुरक्षित और आत्मनिर्भर नहीं बन जाता।”