मांडू बाजार में अवैध वसूली के खिलाफ गरजे किसान और व्यापारी, कमेटी गठन की हुई शुरुआत

रामगढ़ किसान प्रदर्शन

रामगढ़/मांडू: रामगढ़ जिले के मांडू बाजार टांड में हजारीबाग और रामगढ़ जिले के दर्जनों गांवों से आए किसानों और छोटे व्यापारियों ने ठेकेदार के खिलाफ जमकर हुंकार भरी। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि अगर बाजार में मासूल के नाम पर अवैध वसूली बंद नहीं हुई, तो सप्ताहिक बाजारों को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

Maa RamPyari Hospital

बैठक की अध्यक्षता अनुज कुमार गुप्ता और संचालन अकबर खान ने किया, जिसमें इचाक, चरही, जरबा, तपिन, पिपरा, कुजू, लारी, चितरपुर जैसे दर्जनों इलाकों से आए लोगों ने भाग लिया। खासतौर पर बीते सोमवार को चरही बाजार में हुई ठेकेदार के गुर्गों द्वारा की गई जबरन वसूली को लेकर सबका गुस्सा फूट पड़ा।

बैठक में सर्वसम्मति से कमेटी गठन की प्रक्रिया शुरू की गई और अगले चरण में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष चुने जाएंगे।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

कमेटी के सक्रिय सदस्य अकबर खान ने दो टूक शब्दों में कहा कि “अगर प्रशासन ने अवैध वसूली पर लगाम नहीं लगाई, तो हम किसान बाजार लगाना बंद कर देंगे।”

paras-trauma
ccl

बैठक में उपस्थित अन्य सदस्यों संजय कुमार, मालती देवी, मोहम्मद फिरोज, कृष्णा साव, लखन प्रसाद, मोहम्मद जिलानी, वीरेंद्र तिवारी समेत कई लोगों ने प्रशासन से अपील की कि मनमानी ठेकेदारी प्रथा बंद हो और बाजार व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जाए।

the-habitat-ad

अब सवाल यह है कि क्या जिला प्रशासन इन किसानों और छोटे व्यापारियों की आवाज सुनेगा, या फिर बाजार के नाम पर जारी यह लूट यूं ही चलती रहेगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *