कार्यकर्ता अभिनंदन और सम्मान सभा मे गरजे असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा

झारखंड में आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष ने अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी। जहां भाजपा के दोनों विधानसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी हेमंत बिस्वा सरमा लगातार झारखंड के दौरे कर कार्यकर्ताओं का अभिनंदन और सम्मान कर रहे हैं। इसी क्रम में आज राँची विधानसभा मे कार्यकर्ताओं का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन हुआ। जिसमें झारखण्ड के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए उनमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का मंत्र देने के साथ-साथ जोश भरने का काम किया।

अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा मे हेमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड की गठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने हेमंत सोरेन की सरकार को बालू सिंडिकेट माफिया और कोयल की कालाबाजारी को लेकर हमलावर रहे। वही झारखंड के कई हिस्सों में हो घुसपैठ के कारण हो रहे हैं डेमोग्राफिक बदलाव को लेकर भी सरकार को पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड के कई आदिवासी क्षेत्रों मे बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी में बड़ा बदलाव आया है जिसके कारण झारखंड की आदिवासियों बेटियों से बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा शादी किया जा रहा है.