मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे पारा शिक्षकों को रोकने के लिए पुलिस ने छोड़े आशु गैस के गोले

रांची राज्य एकीकृत पारा शिक्षक संघ के बैनर तले वेतनमान की मांग को लेकर राज्य भर के पारा शिक्षक आज मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले हैं. हजारों की संख्या में पारा शिक्षक मोरहाबादी मैदान से फुटबॉल स्टेडियम से होते हुए आगे बढ़ रहे हैं. इधर सीएम आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. प्रदर्शकारियों को रोकने के लिए अग्निशमन वाहन भी प्रदर्शनस्थल पर मौजूद हैं.

पुलिस द्वारा उन्हें रोकने के लिए कई चौंक चौराहों पर बैरिकेटिंग की गई थीं जिन्हें पारा शिक्षकों ने तोड़ दिया है…
