रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की चौथी बैठक सम्पन्न, 22 जून को 32वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन सुनिश्चित

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स
Share Link

रामगढ़ से मुकेश सिंह: रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (RCCI) की सत्र 2025-27 के प्रथम वर्ष की चौथी कार्यकारिणी बैठक रविवार को बिजुलिया स्थित चेंबर सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष मंजीत साहानी ने की, जबकि संचालन मानद सचिव मनोज चतुर्वेदी ने किया।

Maa RamPyari Hospital

आगामी 22 जून को होगी 32वीं वार्षिक आमसभा

बैठक का प्रमुख एजेंडा आगामी 32वीं वार्षिक आमसभा के आयोजन की तैयारी रहा, जो 22 जून 2025 (रविवार) को बड़े पैमाने पर आयोजित की जाएगी। चेंबर अध्यक्ष मंजीत साहानी ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे व्यापारी वर्ग की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

Maa RamPyari Hospital

इस आमसभा के लिए निम्न गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है:

मुख्य अतिथि: योगेंद्र प्रसाद, मंत्री (पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध, झारखंड सरकार)

the-habitat-ad RKDF

अति विशिष्ट अतिथि: श्रीमती ममता देवी, माननीय विधायिका, रामगढ़

विशिष्ट अतिथि: परेश गट्टानी, अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FJCCI)

बैठक में पूर्व में हुए कार्यों की समीक्षा

चेंबर अध्यक्ष मंजीत साहानी ने पिछले दिनों चेंबर द्वारा किए गए कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कार्यकारिणी सदस्यों और उपसमितियों के सभापतियों को धन्यवाद दिया और वार्षिक आमसभा की सफलता सुनिश्चित करने हेतु सभी से सहयोग की अपील की।

मानद सचिव मनोज चतुर्वेदी ने चेंबर को प्राप्त पत्राचारों और सुझावों की जानकारी बैठक में प्रस्तुत की।

विमान हादसे पर श्रद्धांजलि

बैठक के अंत में चेंबर के उपाध्यक्ष अमरेश गणक ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक मिनट का मौन रखा और बैठक समाप्ति की घोषणा की। राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ।

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य:

बैठक में प्रमुख रूप से मंजीत साहानी (अध्यक्ष),अमरेश गणक (उपाध्यक्ष),मनोज चतुर्वेदी (मानद सचिव), दिनेश पोद्दार (कोषाध्यक्ष), इंद्रपाल सिंह सैनी (उप सचिव), प्रदीप कुमार सिंह (पूर्व अध्यक्ष), आनंद अग्रवाल, विनय अग्रवाल, सी.पी. संतन, मुरारीलाल अग्रवाल, राहुल जैन पाटनी, बिनय कुमार सिंह, अभिजीत कुमार, अरुण बागड़िया, नरेंद्र कुमार सिंह, रविंदर साहू, रामधन शर्मा, रमेश बैंदिया, परमिंदर सिंह जस्सल, अनिल मित्तल, बालकिशन जलान, मोहम्मद फ़िरोज़, गुरजीत सिंह सलूजा, किशोर जाजू, रामप्रवेश गुप्ता, ओंकार मल्होत्रा, निशांत गुप्ता, तेजिंदर सिंह सोनी, चंद्रशेखर सिंह, बी.डी. गोप (अधिवक्ता) तथा अन्य गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थे ।

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आगामी वार्षिक आमसभा को लेकर की जा रही तैयारी इस बात का संकेत है कि स्थानीय व्यापारिक समुदाय को संगठित एवं सशक्त बनाने की दिशा में चेंबर गंभीर प्रयासरत है। यह आयोजन न केवल चेंबर के लोकतांत्रिक स्वरूप को सुदृढ़ करता है, बल्कि व्यापारी हितों के समुचित प्रतिनिधित्व का भी मंच बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *