रांची में STEM शिक्षा को लेकर जिला स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन, शिक्षकों ने पेश किए नवाचारी विचार

रांची, 1 जुलाई 2025: शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची द्वारा रांची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में एक दिवसीय STEM DLD (District Level Dissemination) वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में शहर के प्रमुख स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया और STEM शिक्षा से जुड़े विविध पहलुओं पर विचार साझा किए।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
शिक्षकों को STEM (Science, Technology, Engineering, Mathematics) शिक्षा के प्रति जागरूक करना, पीयर लर्निंग, नॉलेज शेयरिंग और थॉट लीडरशिप के माध्यम से उनके पेशेवर विकास को सशक्त करना था।

मुख्य वक्ता के रूप में सरला बिरला यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. सी. जेगनाथन ने STEM शिक्षा को 21वीं सदी की शैक्षिक जरूरत बताया। उन्होंने कहा, “STEM शिक्षा न केवल वैज्ञानिक सोच विकसित करती है, बल्कि यह विद्यार्थियों को समस्या समाधान की दिशा में प्रेरित करती है।”

इस वर्कशॉप में 10 से अधिक प्रेजेंटरों ने भाग लिया, जिन्होंने निम्नलिखित विषयों पर प्रेजेंटेशन दिए:


•जेंडर पैरिटी इन STEM एजुकेशन
•क्रिएटिंग अ STEM लिटरेट सोसाइटी
•सपोर्टिव STEM एनवायरनमेंट
•टीचिंग STEM थ्रू स्टोरीटेलिंग
डॉ. पंकज गोस्वामी, डीन, इंजीनियरिंग, सरला बिरला यूनिवर्सिटी और अन्य अनुमोदन समिति सदस्यों ने भी प्रेजेंटेशन की गुणवत्ता और शिक्षकों की तैयारी की सराहना की।
प्राचार्या परमजीत कौर ने कार्यक्रम को सफल बताते हुए कहा, “STEM शिक्षा को कक्षा शिक्षण का अभिन्न हिस्सा बनाने की जरूरत है। ऐसे वर्कशॉप्स शिक्षकों को मार्गदर्शन और प्रेरणा देते हैं।”
वर्कशॉप के दौरान शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और STEM विषय पढ़ाने में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की। इस कार्यक्रम ने शिक्षकों को सहयोगात्मक माहौल में सीखने और नवाचार को अपनाने का मंच प्रदान किया।
यह जिला स्तरीय STEM DLD वर्कशॉप न केवल शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक रही, बल्कि यह क्षेत्रीय स्तर पर STEM शिक्षा के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी सिद्ध हुई।