झारखंड में वाहन स्क्रैप पॉलिसी लागू करने की मांग तेज, भाजपा नेता कुमार अमित ने बोकारो डीटीओ से की मुलाकात

बोकारो, 02 जुलाई 2025: झारखंड में सड़क सुरक्षा को लेकर एक अहम पहल की शुरुआत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने की है। उन्होंने बुधवार को बोकारो की जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) श्रीमती वंदना सेजवलकर से मुलाकात की और राज्य में जल्द से जल्द पुरानी गाड़ियों के लिए वाहन स्क्रैप नीति (Vehicle Scrap Policy) लागू करने की मांग रखी।

कुमार अमित ने DTO से स्पष्ट रूप से कहा कि 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को हटाने की दिशा में राज्य सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इससे न केवल सड़क सुरक्षा में सुधार होगा, बल्कि सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। स्क्रैप पॉलिसी के तहत पुराने वाहनों को हटाने और नए वाहनों को बढ़ावा देने से वायु प्रदूषण में भी कमी लाई जा सकती है।
सड़क दुर्घटनाओं पर भी चिंता जताई

कुमार अमित ने बोकारो जिले में तीव्र गति से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में बोकारो में दर्जनों जानलेवा हादसे हुए हैं, जो आम जनता के लिए भयावह हैं। उन्होंने जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन और ब्लाइंड स्पॉट्स पर संकेतक एवं स्पीड ब्रेकर लगाने जैसे उपायों की सिफारिश की।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर भी दी सलाह


कुमार अमित ने बोकारो में राजकीय सार्वजनिक परिवहन (Public Transport) की कमी की ओर भी ध्यान दिलाया और मांग की कि नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी बस सेवाएं जल्द शुरू की जाएं, जिससे यात्रियों को राहत मिले। इसके अलावा, उन्होंने निजी बस ऑपरेटरों द्वारा मनमाना किराया वसूली पर भी रोक लगाने की बात कही।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य करने की मांग

भाजपा नेता ने वर्ष 2019 के पहले पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे वाहन चोरी पर लगाम लगेगी और ट्रैफिक सिस्टम ज्यादा पारदर्शी और तकनीकी रूप से सक्षम होगा।
इस मुलाकात के दौरान लालबाबू, गोविंदा और सुरेंद्र कुमार जैसे स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे और उन्होंने भी परिवहन से जुड़ी कई समस्याएं साझा कीं।