हिरणपुर में नदी किनारे मिला युवक का शव, फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

मोहनपुर निवासी सलाम अंसारी बीते तीन दिनों से लापता था, शव से दुर्गंध आने पर राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
पाकुड़: पाकुड़ (हिरणपुर)। जिले के हिरणपुर थाना अंतर्गत रविवार को एक संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव हिरणपुर क्षेत्र के मोहनपुर बड़ी पुल के पास नदी किनारे पड़ा हुआ था, जिसकी पहचान मोहनपुर गांव निवासी सलाम अंसारी (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों द्वारा बदबू महसूस करने के बाद जब घटनास्थल की ओर रुख किया गया तो शव को देखा गया और तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही हिरणपुर थाना के एएसआई किशोर कुमार टुडू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव दो-तीन दिन पुराना हो सकता है।
स्थानीय लोगों में फैली दहशत
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि नदी किनारे शव की दुर्गंध दूर तक फैल चुकी थी, जिससे राहगीर भयभीत हो गए। बाबूपुर-मोहनपुर पथ पर आने-जाने वाले लोग शव देखकर स्तब्ध रह गए। यह खबर जंगल में आग की तरह फैली और मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए।
परिजनों ने दी जानकारी
मृतक के भाई गुलाम सरवर ने बताया कि सलाम अंसारी पूर्व में अपनी ससुराल (जो उसी गांव में है) में ही रहता था। उसकी पत्नी और चार छोटे बच्चे हैं। लेकिन कुछ महीने पहले ससुराल पक्ष से अनबन होने के कारण वह अपने घर पर रहने लगा था। तीन दिन पहले वह अचानक घर से कहीं चला गया और परिवारजन उसकी खोजबीन में लगे थे। अचानक रविवार को खबर आई कि नदी किनारे उसका शव पड़ा है।
पुलिस ने शुरू की तफ्तीश
थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव को सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का असल कारण स्पष्ट हो पाएगा। प्राथमिक तौर पर मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है — हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस नजर बनाए हुए है।

क्या है अगला कदम?
पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने, मृतक के मोबाइल डेटा की जांच, और अंतिम समय में जिनसे संपर्क हुआ उनकी सूची तैयार करने में लगी है। परिवार और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ जारी है ताकि किसी प्रकार की साजिश या दुश्मनी का सुराग मिल सके।

इस घटना ने मोहनपुर और उसके आसपास के इलाकों में भय और असमंजस का माहौल उत्पन्न कर दिया है। सलाम अंसारी की मृत्यु केवल एक आकस्मिक घटना है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है — इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।
मुनीरगंज, हिरणपुर और मोहनपुर के ग्रामीणों की नजरें अब पुलिस की कार्रवाई और निष्कर्ष पर टिकी हैं।
रिपोर्ट:पाकुड़ से सुमित भगत