सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में तीन दिवसीय इंटर-स्कूल कॉमर्स फेस्टिवल का रंगारंग आगाज़, छात्रों ने दिखाई आर्थिक सोच और नेतृत्व क्षमता की झलक
व्यावसायिक सोच और नवाचार का संगम बना इंद्रप्रस्थ-2025
रांची : सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि शैक्षणिक उत्कृष्टता केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं होती, बल्कि उससे कहीं आगे नवाचार, नेतृत्व और जीवन कौशल का संगम भी होती है। इसी क्रम में विद्यालय में 25 जुलाई को इंटर-स्कूल कॉमर्स फेस्टिवल ‘इंद्रप्रस्थ 2025’ का भव्य शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई। स्वागत गीत और गणेश वंदना ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। तीन दिवसीय यह कॉमर्स महोत्सव रांची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें रांची और आसपास के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र भाग ले रहे हैं।
‘इंद्रप्रस्थ 2025’ का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वित्तीय साक्षरता, उद्यमशीलता, और व्यावसायिक सोच का विकास करना है। यह फेस्ट न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच है, बल्कि नवाचार और नेतृत्व कौशल का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी है।
पहले दिन की मुख्य प्रतियोगिता – बुल एंड बियर
फेस्ट के पहले दिन आयोजित हुई ‘बुल एंड बियर’ प्रतियोगिता, जिसमें प्रतिभागियों ने शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव, ट्रेडिंग रणनीतियों और निवेश प्रबंधन को गेमिफाइड अंदाज में अनुभव किया। इस प्रतियोगिता ने छात्रों की व्यावसायिक तर्कशक्ति और जोखिम लेने की क्षमता को सामने लाया।
प्रतियोगिता के विजेता रहे:
- प्रथम स्थान – दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची
- द्वितीय स्थान – लोयोला कॉन्वेंट स्कूल, रांची
- तृतीय स्थान – डीएवी पब्लिक स्कूल, हेहल
आगामी दिन की प्रतियोगिताएं:
- दूसरे दिन – ‘बिडिंग वॉर्स’
विद्यार्थी प्रोडक्ट इनोवेशन और मार्केटिंग के क्षेत्र में अपनी टीम के साथ प्रतिभा दिखाएंगे। यहां सौदेबाजी, पिचिंग और प्रस्तुति की परख होगी। - तीसरे दिन – ‘एस्केप रूम’ और ‘हैच पिच’
इस चुनौती में छात्र टीम के रूप में रणनीति बनाएंगे, समस्याओं को हल करेंगे और निवेशकों के सामने अपनी योजना पेश करेंगे। यह आयोजन एक स्टार्टअप सिमुलेशन की तरह तैयार किया गया है।
छात्रों ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं उन्हें पाठ्यपुस्तकों से बाहर आकर व्यावहारिक दुनिया को समझने का अवसर देती हैं। इंद्रप्रस्थ फेस्ट ने उन्हें teamwork, leadership और innovation की सीख दी।
विद्यालय की प्राचार्या परमजीत कौर ने कहा:
“आज की वैश्विक प्रतिस्पर्धा में वाणिज्य शिक्षा सिर्फ करियर नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का उपकरण है। इंद्रप्रस्थ केवल एक फेस्ट नहीं, यह अगली पीढ़ी के सीईओ, फाइनेंशियल एक्सपर्ट और उद्यमियों को तैयार करने की प्रयोगशाला है।”- परमजीत कौर
इस फेस्टिवल में दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची, लोयोला कॉन्वेंट स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, हेहल, गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल, सुरेन्द्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, ओडीएम सफायर ग्लोबल स्कूल, विवेकानंद विद्या मंदिर, विद्या विकास पब्लिक स्कूल,सेंट ऐनीस कॉन्वेंट स्कूल शामिल हुए।
कार्यक्रम का समापन तीसरे दिन पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ होगा। इसके बाद प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और ट्रॉफियाँ प्रदान की जाएंगी।
‘इंद्रप्रस्थ 2025’ कॉमर्स फेस्ट ने यह दिखा दिया कि शिक्षा अब केवल क्लासरूम तक सीमित नहीं रह गई है। नवाचार, जोखिम प्रबंधन और आर्थिक बोध जैसे विषयों में भी छात्र अपनी प्रतिभा से सबको चौंका सकते हैं। यह फेस्ट विद्यार्थियों को एक सफल और आत्मनिर्भर भविष्य की ओर अग्रसर कर रहा है।