बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शिव बारात, उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

देवघर : महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार की रात देवघर के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में भव्य शिव बारात निकाली जाएगी। इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे और शिव बारात के उद्घाटन समारोह का नेतृत्व करेंगे।

मुख्यमंत्री बुधवार शाम 4:50 बजे विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जिसके बाद वह शाम 5 बजे केकेएन स्टेडियम में शिव बारात के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। उद्घाटन के बाद वह रांची लौट जाएंगे।
शिव बारात की भव्य तैयारियां

हर साल की तरह इस बार भी शिव बारात धूमधाम से निकाली जाएगी। भक्तों के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन किया गया है। स्थानीय प्रशासन भी शिवरात्रि के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयारियों में जुटा हुआ है।