Amity University झारखंड का तीन दिवसीय वार्षिक युवा उत्सव ‘AMIFORIYA 2025’ संपन्न

amiforiya amiforiya

रांची: एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड का बहुप्रतीक्षित वार्षिक युवा उत्सव ‘एमीफोरिया 2025’ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के विजन और मिशन के अनुरूप आयोजित इस कार्यक्रम को माननीय संस्थापक अध्यक्ष और कुलाधिपति के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Maa RamPyari Hospital

WhatsApp Image 2025 03 21 at 5.34.17 PM 1

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ: ‘एमीफोरिया 2025’ को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया था, जिसमें अकादमिक, सांस्कृतिक, टेक हाइव, खेल और वेब गेम्स शामिल थे। प्रतियोगिताओं में एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के अलावा रांची विश्वविद्यालय, सेंट जेवियर्स कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, कार्तिक उरांव कॉलेज, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, झारखंड फिल्म एवं रंगमंच अकादमी, उषा मार्टिन विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

मिस्टर और मिस एमिफोरिया 2025: इस आयोजन में मिस्टर और मिस एमिफोरिया की भी घोषणा की गई। बीबीए एलएलबी की दिव्यांशा शर्मा को मिस एमिफोरिया और बीसीए विभाग के तरुण सोनार को मिस्टर एमिफोरिया के खिताब से नवाजा गया।

paras-trauma
ccl

WhatsApp Image 2025 03 21 at 5.34.18 PM 1
the-habitat-ad

मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम: दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण डीजे लिल बी और डीजे स्विजल का शानदार परफॉर्मेंस रहा, जिसने पूरे माहौल को जोश और उमंग से भर दिया। वहीं, तीसरे दिन प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका असीस कौर ने अपने लाइव परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

adani
15 aug 10

समापन: ‘एमीफोरिया 2025’ ने छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का एक बेहतरीन मंच प्रदान किया। इस उत्सव ने न केवल छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा दिया बल्कि उनके आत्मविश्वास और रचनात्मकता को भी निखारा।

WhatsApp Image 2025 03 21 at 5.34.17 PM

आयोजन की सफलता ने यह साबित कर दिया कि एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें नए अवसर प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *